बड़ी खबर

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सिटी पब्लिक स्कूल में पौधा रोपण किया गया


कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट

कानपुर माननीय प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा कानपुर शहर में इक्कावन हजार पौधे को रोपने का अभियान में कानपुर की जनता, स्कूली बच्चे बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे है।


इसी संकल्प को लेकर मिल्लत सोसायटी फॉर एजुकेशन द्वारा संचालित सिटी पब्लिक स्कूल हुमायूं बाग चमनगंज कानपुर के छात्र छात्राओं ने चमनगंज थाने का स्टाफ स्थानीय लोगों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने हुमायूं बाग में पौधो का रोपण किया चमनगंज थाना प्रभारी हामिद सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पेड़ को मां की तरह देखभाल करने का आग्रह किया। पेड़ हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है, अभी जो पूरे विश्व में मौसम की गड़बड़ी चल रही हैं इस हेतू हरियाली, पेड़, पोधो का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पेड़ लगाने तो है ही, परंतु उनकी देखभाल भी वैसे ही करनी है।

दलेल पुरवा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है हमें अपने आसपास एक-एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा की कई पेड़ लगाकर उनका यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए उनकी संपूर्ण देखभाल करनी चाहिए तभी हमको पेड़ लगाने का पुन्य मिलेगा परिवार के सभी सदस्यों को अपने आसपास एक-एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से चमनगंज थाना प्रभारी हामिद सिद्दीकी दलेल पुरवा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह: डॉ शहनवाज प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अभियान: आजाद पर ज़ुल्म के संपादक हाशिम आजाद मो शाहब खान कानपुर मंडल अध्यक्ष पत्रकार प्रेस एसोसिएशन समाज सेवा के फसल हुसैन खान दैनिक विशाल प्रदेश के संपादक नासिर आजाद वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शहजाद खान गौरव निगम उपाध्यक्ष पत्रकार प्रेस ऐसोसिएशन कानपुर नगर महेश चंद्र गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष( राष्ट्रीय पत्रकार महासभा उन्नाव), मोहम्मद शादाब रईस (जिला मीडिया प्रभारी) नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, मो हैदर अफजल परवेज इकबाल खान सुहैल खान चमनगंज थाने का स्टाफ सिटी पब्लिक स्कूल का स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे

 

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

4 Comments

  1. Hmm it seems like your website ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything. Do you have any suggestions for newbie blog writers? I’d definitely appreciate it.

  2. Hiya, I’m really glad I’ve found this information. Nowadays bloggers publish only about gossips and web and this is actually irritating. A good website with exciting content, that is what I need. Thank you for keeping this site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button