Short NewsCrime Newsभीलवाड़ा न्यूज
अवैध पिस्टल के साथ भीलवाड़ा के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
भीलवाड़ा
कांकरोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा के दो शातिर बदमाश अवैध पिसटल हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
जिले में एसपी मनीष त्रिपाटी के आदेशानुसार वांछित बदमाशों, मफरूर की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एएसपी महेन्द्र पारीक व डीएसपी राजसमंद विवेकसिंह के निर्देशानुसार काकंरोली थाना पुलिस ने भीलवाड़ा शहर के विभिन्न मामलों में वांछित दो बदमाशों को नाकाबंदी के दौरान अवैध पिस्टल एवं छुर्रे के साथ गिरफतार किया है। थानाधिकारी हनवन्तसिंह सोढ़ा ने बताया कि पुलिस थाना कांकरोली की टीम ने प्रतापपुरा पुलिया के नीचे नाकाबंदी कर रहे थे कि इसी दौरान एक बिना नम्बरी काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी भीलवाड़ा की तरफ से आती नजर आई जिसे रुकवाने पर वाहन में दो बदमाश बैठे नजर आए।
- गिरफ्तार एक आरोपी है हिस्ट्रीशीटर
- पुलिस की नाकाबंदी देख गाड़ी मौड़ कर फिर से भागने लगे आरोपी
- कांकरोली पुलिस ने पिछाकर कर पकड़े दोनों आरोपी
- लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों को डरा धमका कर मांगता था फिरोती
Loading ...
I am impressed with this site, rattling I am a big fan .