News

अद्योषित बिजली कटौती व अन्य बिजली संबधी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन

सेन्दड़ा

कैलाश गुर्जर 

लोड सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षैत्र में बिजली कटौती व रीकों में चालू रहने का लगाया आरोप,सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का घेराव कर की नारेबाजी

सेन्दड़ा क्षैत्र में पिछलें करीब एक माह से अद्योषित बिजली कटौती लोड सेंटिग के नाम की जा रही हैं जबकि उसी समय शहरों व रीकों एरिया में बिजली व्यवस्था सुचारू रहती हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणजन जीएसएस सेन्दड़ा पहुचकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बर डिस्कॉम के सहायक अभियंता गौरव गुप्ता व कनिष्ठ अभियंता सुनील महावर को जमकर खरी खोटी सुनाई। उसके बाद सहायक अभियंता गुप्ता ने बताया कि लोड सेटिंग आगे से ही की जा रही हैं।

Picsart 24 06 06 07 48 00 107

ग्रामीणों ने झूलते तारों से हादसें की आंशका,कनेक्शन के अनुपात में ट्रंासफार्मर लगवाने,ट्रंासफार्मर फेल हो जाने के बाद ग्रामीणजन चंदा इक्कठा कर मंगवाते हैं सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी अवगत कराया जिस पर उन्होनें तुरन्त निस्तारण कराने की मांग की। इस मौके पर सरपंच रतनसिंह भाटी,पूर्व सरपंच भरतसिंह चौहान,पंचायत समिति सदस्य चेतन कतिरिया,वार्ड पंच भंवरलाल सरगरा,बाबूसिंह चौहान,बंटी चौहान,कुलदीपसिंह,हरदयालसिंह,रघुवीरसिंह,गणपतसिंह,अमरसिंह,पवनसिंह,नाथूलाल,बाबूसिंह,नेपालसिंह सहित ग्रामीणजन व भारी मात्रा में महिलाए उपस्थित रही

इन्होनें कहा:-

लोडसेटिंग के नाम अद्योषित बिजली कटौती व अन्य बिजली संबधी समस्याओं को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर प्रदर्शन किया जिस पर समझाइश की गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर लोड सेटिग आगे से ही होने की बात की व शीघ्र बिजली संबधी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर ग्रामीणजन मानें।

Picsart 24 06 06 07 46 08 868

रतनसिंह भाटी सरपंच ग्राम पंचायत सेन्दड़ा

सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जीएसएस सेन्दड़ा पर बिजली कटौती व बिजली संबधी समस्या से अवगत कराया हैं मौके पर पहुचकर समझाइश की हैं। जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button