SportsBreaking NewsNational Newsशाहपुरा न्यूज

विधायक प्रो कबड्डी नाइट प्रीमियर लीग के फाईनल मैच में हंगामा, खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

पंचायत समिति प्रधान माया जाट की ओर से शाहपुरा विधायक डा. लालाराम बैरवा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बास्केट बाॅल मैदान में आयोजित विधायक प्रो कबड्डी नाइट प्रीमियर लीग में शुक्रवार देर रात्रि में अचानक विवाद उत्पन्न हो गया।

हंगामा होने के साथ ही फाईनल खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों के बच झगड़ा होने के बाद उत्पन्न हंगामे के बीच ह कुर्सियां तक एक दूसरे पर फैंक दी। हंगामे की शुरूआत करने वाली मिंडोलिया की टीम को दूसरी टीम बनेड़ा ने स्कूल के बाहर तक खदेड़ दिया।

शाहपुरा विधायक डा. लालाराम बैरवा व नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी और प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा की मौजूदगी में देर रात को मिंडोलिया व बनेड़ा क टीम के मध्य फाईनल मैच चल रहा था। खिलाड़ियों के मध्य अचानक किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। माझरा समझ में आता तब तक मिंडोलिया टीम के खिलाड़ी ने बनेड़ा की तरफ पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी।

विवाद देखते ही देखे इतना बढ़ गया की दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेकना शुरू कर दी। इस दौरान लात-घूसे भी चले।

घटना में 2 खिलाड़ियों के चोटे आई बताते है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल खिलाड़ियों के सिर में छोटे आई जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया।

प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा व विधायक डा. बैरवा के माइक से सफाईश का प्रयास किया व बाद में पुलिस के पहुंचने पर शांति हुई। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा थाना प्रभारी माया बैरवा मय जाब्ते के पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद काफी समझाइश हुई इसके बाद मामला शांत हुआ।

इस बीच आयोजन समिति के निर्देश पर निर्णायक दल ने मिंडोलिया टीम को अनुशासन भंग करने पर प्रतियोगिता से निष्कासित कर बनेड़ा की टीम को विजेता घोषित किया। तब विधायक व अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को विधायक कप तथा 11 हजार रू नगद पारितोषिक प्रदान किया। उप विजेता का खिताब तीसरे स्थान पर टीम को दिया गया।

इस दौरान मौके पर विधायक डा. लालाराम बैरवा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, प्रतियोगिता संयोजक व प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, एडवोकेट कैलाश धाकड़, बालराम खारोल, युवा नेता पवन सुखवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:06