विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना परिवार संग दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे
मथुरा वृंदावन न्यूज़--
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अपने परिवार के साथ दर्शन करने मथुरा पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत वृंदावन के बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचकर की।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि जब कांग्रेस के दो नेता मेहनत करते हैं तो उनकी सीट कम होती जाती है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना परिवार के साथ मथुरा की वृंदावन पहुंचे यहां उन्होंने फूल बंगला में विराजमान भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी बालकृष्ण गोस्वामी और शशांक गोस्वामी ने भगवान का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया। बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि बांके बिहारी जी के दर्शन का सौभाग्य उनका समय-समय पर मिलता रहता है। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी जी की सेवा में यह जीवन समर्पित है। उनके चरणों में आने का अवसर मिला। उनकी कृपा वात्सलय स्नेह संरक्षण और उनके द्वारा दिए गए जीवन पर वही भाव रहे यही प्रार्थना है।
यह भी पढ़े भूमाफ़िया द्वारा ज़मीन क़ब्ज़ाने के लिये किये गये जानलेवा हमले के विरोध में उतरे ग्रामवासी
One Comment