News

13 वर्ष की छात्रा विधिशा जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में खिताब जीता

बी.एल.गोठी स्कूल की छात्रा विधिशा जैन बनी जैन आइडल,गायन प्रतियोगिता में जीता खिताब, गोठी स्कूल में हुआ अभिनन्दन

  • झुंठा ब्यावर / रायपुर 
राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

ब्यावर

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन ने एक अखिल भारतीय स्तर की गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें देशभर से 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। पहले दो राउंड ऑनलाइन रखे गए जिसमें से मात्र 9 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया

IMG 20240711 WA0005

गुजरात के सूरत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में फाइनल राउंड में राजस्थान से एकमात्र प्रतिभागी विधिशा ने अपनी क्लासिकल गायिकी अंदाज में अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में निर्णायकों ने विधिशा जैन को विजेता घोषित किया उन्हें 31000 रुपये का नकद पुरस्कार, मोमेंटो और स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

IMG 20240711 WA0006श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय परिसर में भी विधिशा जैन के परिवार जन दादीजी आशा देवी, पिताजी आनंद जैन,माताजी धीरज जैन एवं बड़ी बहन अधीशा जैन का बुके देकर एवं माला पहना कर अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने इसे वर्द्धमान परिवार के साथ पूरे प्रदेश की उपलब्धि बताया एवं उन्होंने विदिशा के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मङ्गल कामना की। इस अवसर पर वर्द्धमान ग्रुप के निदेशक एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ आर.सी.लोढ़ा, बी.एल.गोठी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निवेदिता पाठक, सीनियर व्याख्याता मेरी डेनियल एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

IMG 20240711 WA0008

इससे पूर्व आज सुबह बी.एल.गोठी स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय की इस प्रतिभावान छात्रा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.निवेदिता पाठक द्वारा अभिनन्दन किया गया एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करतल ध्वनि से विशेष अभिवादन किया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button