13 वर्ष की छात्रा विधिशा जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में खिताब जीता
बी.एल.गोठी स्कूल की छात्रा विधिशा जैन बनी जैन आइडल,गायन प्रतियोगिता में जीता खिताब, गोठी स्कूल में हुआ अभिनन्दन
- झुंठा ब्यावर / रायपुर
ब्यावर
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन ने एक अखिल भारतीय स्तर की गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें देशभर से 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। पहले दो राउंड ऑनलाइन रखे गए जिसमें से मात्र 9 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया
गुजरात के सूरत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में फाइनल राउंड में राजस्थान से एकमात्र प्रतिभागी विधिशा ने अपनी क्लासिकल गायिकी अंदाज में अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में निर्णायकों ने विधिशा जैन को विजेता घोषित किया उन्हें 31000 रुपये का नकद पुरस्कार, मोमेंटो और स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय परिसर में भी विधिशा जैन के परिवार जन दादीजी आशा देवी, पिताजी आनंद जैन,माताजी धीरज जैन एवं बड़ी बहन अधीशा जैन का बुके देकर एवं माला पहना कर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने इसे वर्द्धमान परिवार के साथ पूरे प्रदेश की उपलब्धि बताया एवं उन्होंने विदिशा के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मङ्गल कामना की। इस अवसर पर वर्द्धमान ग्रुप के निदेशक एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ आर.सी.लोढ़ा, बी.एल.गोठी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निवेदिता पाठक, सीनियर व्याख्याता मेरी डेनियल एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
इससे पूर्व आज सुबह बी.एल.गोठी स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय की इस प्रतिभावान छात्रा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.निवेदिता पाठक द्वारा अभिनन्दन किया गया एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करतल ध्वनि से विशेष अभिवादन किया गया।