Short News
ग्राम पंचायत सैणा सरपंच ने किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

[box type=”note” align=”” class=”” width=””]रिपोर्ट – हनुमान सिंह राव [/box]
बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत सैणा सघन वृक्षारोपण के तहत गांव जीवदा में सरपंच मीनाक्षी मीणा ने पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।
ग्राम पंचायत स्तर पर 1000 व प्रति परिवार पति -पत्नी के नाम दो पौधे अपने -अपने घर ,खेत -खलियान पर लगाने का लक्ष्य दिया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर ओरण ,गोचर भूमि में अंग्रेजी बबुल की साफ -सफाई, समतलीकरण के साथ तारबंदी कर वृक्षों को सुरक्षित किया गया है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम पर वार्ड पंच देवाराम मीणा, सरिया कवर, ग्राम विकास अधिकारी तरुण भाटी, मेट रतन सिंह, कमला देवी सहित नरेगा श्रमिक व ग्रामीण मौजुद रहे।










