NewsReligious

सुमेरपुर: जहां शांति होती है वहा लक्ष्मी का रहता है ठहराव-मुनि अनंत पुण्य

Where there is peace, Lakshmi resides - Muni Anant Punya

मामाजी गली से महाराज का तखतगढ़ में भव्य स्वागत

फूलचंद सोलंकी, सुमेरपुर संवाददाता 

जैन मुनि अनंत पुण्य महाराज ने कहा कि जहां शांति होती है वहां लक्ष्मी का ठहराव रहता है।

वे रविवार शाम को तखतगढ़ नगर के मामाजी गली स्थित रामदेव मंदिर में प्रवचन कर रहे थे। उन्होने कहा कि गंगा स्नान एवं गंगा में स्नान का अलग अलग महत्व है। उन्होने कहा कि सूर्यास्त के बाद भोजन नही करना चाहिए। उन्होने कहा कि नशा घर, परिवार एवं समाज को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में जैन धर्म के नित्य नियमों को लेकर मुनि ने विस्तृत जानकारी दी। कल सुबह 10बजे प्रतापराम मेघवाल के निवास पर पगलिए होगें। प्रवचन के बाद समाज के प्रबुद्धबंधुओं से बैठक लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम व ठहराव को लेकर मंथन किया।मुनि से समाजबंधुओं ने आशीर्वाद लिया। मुनि पांच वर्ष बाद तखतगढ़ पहुंचे।


कलशों से भव्य स्वागत- नगर में जैन मुनि अनंत पुण्य महाराज का मेघवाल समाज के तत्वावधान में भव्य स्वागत किया। मुनि हरजी से विहार करके नेहरू रोड़ होकर मामाजी गली पहुंचे। जहां कलश व ढ़ोल के स्वागत किया गया। मेघवाल समाज में संदेश देने के लिए प्रतिदिन रात 8से 10बजे तक प्रवचन होगे।


यह भी पढ़े   रेल रुणिचा श्री बाबा रामदेव मंदिर की कल पंचम वर्षगाठ महोत्सव का कल भव्य आयोजन


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button