Short NewsLocal News

श्रीराम जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओ ने की श्मशान भूमि की सफाई

Workers of Shri Ram Jan Seva Samiti cleaned the cremation grounD

आज श्री राम जन सेवा समिति झोटवाड़ा जयपुर, की ओर से झोटवाड़ा श्मशान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें झोटवाड़ा के सभी सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग वहां पर सफाई अभियान से जुड़े कई सालों से शमशान जहां पर दाह संस्कार किया जाता है वहां पर और उसके आसपास बहुत ज्यादा गंदगी हो रखी थी जिसे आज श्री राम जन सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया इससे पहले भी कई बार झोटवाड़ा शमशान में सफाई अभियान का कार्य किया गया था.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button