Short News
10वे योग दिवस के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम पंचायत मांडीगढ़ में योग रैली का आयोजन
- सादड़ी
नोडल अधिकारी डॉ ललित कुमार राठौड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अभ्यास के साथ योग के प्रचार प्रचार के लिए आज स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्र मांडीगढ़ के प्रभारी एवं स्टाफ के सानिध्य में ग्राम पंचायत मांडीगढ़ में आज स्थानीय आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर योग का पूर्व अभ्यास करवाया गया तथा पूरे ग्राम में योग दिवस पर आमजन के भागीदारीता बढ़ाने एवं योग को जन जन तक पहुंचने के लिए रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी एवं योग के नोडल अधिकारी डॉ ललित कुमार राठौर, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकरलाल, गिरधारी देवड़ा, शंकर लाल मीणा, चुन्नीलाल राणा, नवीन, ताराचंद, नरेन्द्र बोहरा, नीरज, योग प्रशिक्षक निरमा, नारंगी देवी, ललितसेन आदि उपस्थित रहे।