Short NewsLocal NewsSports
एकल विद्यालय द्वारा आंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
आंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज दिनांक 1 अक्टूबर को स्थानीय बाली आदर्श विद्या मंदिर में आंचल स्तरीय खेलकूदय प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी संच से बच्चे पहुंचे। बच्चों ने अपना प्रदर्शन दिखाया।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी कुश्ती ऊंची कूद और दौड़ आदि खेल आयोजित हुए.
इस दौरान आंचल अभियान अभियान समिति से सुरेश रावल और आदर्श विद्या मंदिर से प्रिंसिपल मनोज और समस्त स्टाफ बंधु आदर्श विद्या के एवं संभाग आरोग्य प्रमुख मुकेश मकवाना और आंचल अभियान प्रमुख आकाश और आंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार एवं ग्राम स्वराज प्रमुख भीमाराम गरासिया दसों संचो के संच प्रमुख प्रमुख और साधक प्रमुख उपस्थित रहे। भामाशाह हिम्मत राम प्रजापत गांव बीजापुर के सौजन्य से विजेता प्रतिभागियो को पुरुष्कार वितरित किए गए.