अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने किया राउमावि मादा का आकस्मिक निरीक्षण

राउमावि मादा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक भंवर लाल भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की शाला सम्बलन सम्बंधित गाईडलाइन के अनुसार दिनांक 10-03-2025 को राजकीय विद्यालय मादा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
भंवर लाल भाटी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी मंगलाराम ने निरीक्षण के दौरान, अपार आईडी प्रगति रिपोर्ट, एनपीसीआई सीडिंग,एमडीएम,एस एम सी, एसडीएमसी की नियमित बैठकें, गृह कार्य की नियमित जांच, वर्क बुक नियमित उपयोग, शौचालय, मूत्रालय की नियमित सफाई, स्टाफ उपस्थिति, डाटा संधारण, मूवमेंट रजिस्टर नियमित संधारण, विधार्थी डायरी, शिक्षक डायरी, अनियमित बच्चों से सम्पर्क, आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरण, सेनेटरी नेपकिन नियमित वितरण, शैक्षिक उन्नयन हेतु संस्था प्रधान द्वारा किए गए प्रयास एवं विधार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच एसीबीईओ द्वारा की गई।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य नैनाराम पसार, सन्दर्भ व्यक्ति मुख्तियार ख़ान, शिक्षक हरिश चौधरी,राजेश मीणा, कल्पेश, देवाराम, शंकरलाल, गजेन्द्र गिरी, छोटूराम, रमेश कुमार, कपिल मीणा, मीनाक्षी राणावत एवं वरिष्ठ सहायक भंवरलाल भाटी उपस्थित रहे।