News

डीएमबी स्कूल सादड़ी में समाज सेवा शिविर का उद्घाटन एवं जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित

सादड़ी।  आज दिनांक 19 मई 2025 को डीएमबी विद्यालय परिसर में एक दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य छगन लाल भाटी द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने समाज सेवा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता नरेंद्र राठौड़ ने “प्राकृतिक आपदाएं एवं उनके निवारण उपाय” विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्कता, पूर्व तैयारी एवं सामूहिक प्रयास से जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता है।

शिविर प्रभारी कानाराम सोलंकी ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इसके उद्देश्यों एवं समाज में इसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना एवं सेवा भाव को विकसित करने का माध्यम बनते हैं।

सह-प्रभारी एवं व्याख्याता महेंद्र कुमार रावल ने समाज सेवा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपनी शिक्षा के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आएं।

शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज सेवा के महत्व को समझते हुए भविष्य में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:14