जिला परिषद मद की दो योजनाओं का शिलान्यास सदस्या मीना हेंब्रम के नेतृत्व में संपन्न

टुण्डी 22 फ़रवरी —दीपक पाण्डेय — जिला परिषद मद की दो योजनाओं की शिलान्यास कार्य आज़ शनिवार को क्षेत्र संख्या 4 की सदस्या मीना हेंब्रम की गरिमामयी उपस्थिति में नारियल फोड़कर एवं भूमि पूजन के साथ शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हर पंचायत के ग्राम जियाजोरी में उमाकांत पाण्डेय के घर के बगल स्थित जमीन में सोलर आधारित जलमीनार का निर्माण कार्य स्वयं मीना हेंब्रम ने कुदाल एवं गैंता चलाकर कार्य का आधारशिला रखी। वहीं दूसरी योजना फतेहपुर पंचायत की ग्राम डाहुटोला में रामलाल टुडू के घर के बगल स्थित जमीन में सोलर आधारित जलमीनार निर्माण कार्य का श्रीगणेश कर जनता जनार्दन को गर्मी पूर्व तोहफा देने का काम किया गया।
दो टूक शब्दों में जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने कहा कि इन दिनों लगातार जिला परिषद मद से जनहित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर टुंडी की जनता को समर्पित किया जा रहा है ताकि आमजन को गर्मी में पानी की किल्लत न हो।
मौके पर कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, मीना हेंब्रम के निजी सचिव प्रकाश मंडल, उमाकांत पाण्डेय, शिखर टुडू, रामेश्वर टुडू,मातलू मुर्मू,हकीम हेंब्रम, ललीता देवी, चांदमुनी देवी,बड़की देवी,फुलमुनी देवी, सुनीता देवी,धनी देवी, सुनीता मुर्मू,मिरूदी देवी मरलोती देवी,ननकी देवी, छोटकी हेंब्रम,ब्यासमुनी देवी, काकोली टुडू,कुलावती देवी सेविका समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।