टुण्डी के लिए गौरव का दिन – मीना हेंब्रम

- टुण्डी
टुण्डी की धरती में झारखंड सरकार के खेल मंत्री का आगमन किसी अवतार से कम नहीं उक्त बातें जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने आज़ रविवार को पश्चिमी टुंडी के डंडाटांड़ फुटबॉल मैदान में मीडिया को साक्षात्कार देते हुए कही । आगे उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल को लेकर काफ़ी उत्साह और जज्बा इस क़दर हावी हो गया है कि अब खेल को भी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने मीडिया को बताया कि टुण्डी में खेल के प्रति अच्छी सोच को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा स्टेडियम का होना अति आवश्यक है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सके और झारखंड काम रोशन कर सके।खेल के दौरान आयोजकों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया साथ ही खेल में अच्छी प्रर्दशन करने पर बच्चियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और निरंतर प्रयास जारी रखने की बातें कही। मौके पर जाताखूंटी मुखिया आशा मुर्मू उनके प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।













