टुण्डी को बहुत जल्द स्टेडियम की सौगात – मंत्री सुदिव्य

टुण्डी के युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति अच्छी सोच झारखंड के लिए शुभ संकेत – मथुरा।
मानियाडीह थाना क्षेत्र के डंडाटांड फुटबाल मैदान में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी जे एस क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतयोगिता के फ़ाइनल में रवि इलेवन ने एएससी क्लब डुमरिया हाट को पेनाल्टी शूट आउट में दो गोल से हराकर ख़िताब अपने नाम करने में सफल रहा तथा खिलाडियों का मनोबल बढा़ने के लिए झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे। और अपने सम्बोधन में उन्होंने जनसमूहों को देखकर सबको सराहा और उन्होंने भरोसा दिलाया की अगले वर्ष यह प्रतियोगिता नए स्टेडियम में होगा। उन्होंने टुंडी के अधिकारीयों से उपलब्ध सरकारी भूमि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा की अगर टुंडी को पर्यटक स्थल के लिए प्रस्ताव आता है तो सबसे पहले इसे प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा । उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा की वे १९९५ में सरकार मुर्मू के विधायक चुनाव में वे गुरूजी के साथ टुंडी आये थे। उन्होंने कहा की आज मुझे यहाँ ऐसा लग रहा है जैसा की वे अपने क्षेत्र पीरटांड़ के किसी खेल मैदान में है।

वहीँ स्वागत भाषण में स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मंत्री एवं उपस्थित विशाल जनसमूहों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आज जहाँ युवा एवं अन्य गलत संगत में अपना समय बर्बाद कर रहे है वहीँ मेरे क्षेत्र के युवा खेल के प्रति इतना लगाव देखकर मुझे काफी ख़ुशी हो रही है। सरकार के मंत्री से यहाँ के खिलाडियों को हर संभव सहयोग करने की बातें कही । मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू , विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीडीओ विशाल कुमार पांडेय , सीओ सुरेश कुमार वर्णवाल , शिव बालक सोरेन , ठाकुर सोरेन , मीना हेम्ब्रम, रायमुनी देवी,दुबई मुर्मू , आशा मुर्मू, इंदरलाल बास्की , शक्ति हेम्ब्रम , शहजाद अंसारी आदि थे।













