Short Newsशाहपुरा न्यूज

डोहरिया में वित्तीय साक्षरता की बैठक आयोजित

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

उपखंड क्षेत्र शाहपुरा के ग्राम डोहरिया मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान मैं क्रिसील फाउंडेशन द्वारा संचालित मनीवाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं पुरुषों को वितिय साक्षरता व पेंशन योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में भी ग्रामीण महिला पुरुषों को बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया अटल पेंशन की जानकारी दी गई व फ्रॉड साइबर से बचने हेतु बताया व डिजिटल बैंकिंग व विभिन्न सरकारी एवं बैंकिंग योजना की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को वित्तीय बचत के बारे में भी जागरूक किया गया व जिससे की वे अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सके स्थानीय ग्रामीणों को अपने बच्चों को शिक्षा से जुड़ने हेतु भी कहा गया स्वास्थ्य विभाग से मेघराज मेहता ने आगनबाड़ी से मिलने वाली सेवा के बारे में जानकारी दी. टीकाकरण समय पर करवाना स्थानीय क्षेत्र के उक्त कार्यक्रम में मेट तारा देवी, सुगनी देवी, सूरज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित थे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button