फालना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य रैली का आयोजन

- पत्रकार – राकेश चौहान, बाली
फालना (पाली)। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में फालना में एक विशाल और भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खुडाला रामदेव जी मंदिर से प्रारंभ होकर फालना मैन बाजार, स्वर्ण मंदिर, बेडल रोड, इंदिरा कॉलोनी होते हुए बाबा साहब स्मारक तक निकाली गई। रैली के दौरान ‘जय भीम’ के गगनभेदी नारों और डीजे की गूंज से पूरा क्षेत्र अम्बेडकरमय हो गया।
रैली में भीम आर्मी पाली जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा, बाली तहसील अध्यक्ष दुदाराम, उपाध्यक्ष जावेद खान, सचिव रमेश राणा, सह सचिव अर्जुन कालबेलिया एवं महेंद्र गहलोत, सह संगठन मंत्री विक्रम कालबेलिया, संगठन मंत्री प्रताप कुमार, महामंत्री रामलाल कांगड़ी, भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन पाली जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, आज़ाद समाज पार्टी बाली तहसील अध्यक्ष कनक पाल, समाजसेवी सोहन माधव (फालना), पार्षद मांगीलाल भटनागर, मोतीलाल डांगी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, समानता और संविधान की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। युवाओं को शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया।