बनेड़ा बंद सफल: नया बस स्टैंड पर रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग तेज
बनेड़ा वासियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, विधायक ने दिया आश्वासन

बनेड़ा, लुनिया टाईम्स (परमेश्वर दमामी) –
कस्बे में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड को नए बस स्टैंड पर ही बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को पूरा बनेड़ा बंद रहा। नागरिकों और व्यापारियों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाया।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया के नेतृत्व में नागरिकों ने पुराना बस स्टैंड पर एकत्र होकर नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सांवर तेली, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष देराश्री और निर्मल अजमेरा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विधायक ने दिया आश्वासन
शाहपुरा-बनेड़ा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने बैठक में व्यस्त होने के बावजूद फोन पर आश्वासन दिया कि बनेड़ा वासियों की मांग के अनुसार ही रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण नया बस स्टैंड पर होगा।
बसों की समस्या पर भी चर्चा
ज्ञापन के दौरान यह मुद्दा भी उठाया गया कि अधिकांश रोडवेज और निजी बसें माताजी का खेड़ा चौराहा से सीधी निकल जाती हैं और टिकटों पर इसी का नाम दर्ज किया जाता है। यात्रियों को भी वहीं उतार दिया जाता है, जिससे बस स्टैंड की उपयोगिता प्रभावित हो रही है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहा। ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन के दौरान बनेड़ा के व्यापारीगण, नागरिकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
I like this website very much so much good info .
Outstanding post, I think people should learn a lot from this weblog its really user genial.