Breaking Newsशाहपुरा न्यूज

बनेड़ा बंद सफल: नया बस स्टैंड पर रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग तेज

बनेड़ा वासियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, विधायक ने दिया आश्वासन

बनेड़ा, लुनिया टाईम्स (परमेश्वर दमामी) –

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

कस्बे में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड को नए बस स्टैंड पर ही बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को पूरा बनेड़ा बंद रहा। नागरिकों और व्यापारियों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाया।

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया के नेतृत्व में नागरिकों ने पुराना बस स्टैंड पर एकत्र होकर नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सांवर तेली, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष देराश्री और निर्मल अजमेरा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

विधायक ने दिया आश्वासन

शाहपुरा-बनेड़ा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने बैठक में व्यस्त होने के बावजूद फोन पर आश्वासन दिया कि बनेड़ा वासियों की मांग के अनुसार ही रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण नया बस स्टैंड पर होगा।

बसों की समस्या पर भी चर्चा

ज्ञापन के दौरान यह मुद्दा भी उठाया गया कि अधिकांश रोडवेज और निजी बसें माताजी का खेड़ा चौराहा से सीधी निकल जाती हैं और टिकटों पर इसी का नाम दर्ज किया जाता है। यात्रियों को भी वहीं उतार दिया जाता है, जिससे बस स्टैंड की उपयोगिता प्रभावित हो रही है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहा।  ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन के दौरान बनेड़ा के व्यापारीगण, नागरिकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button