टुंडी के जाताखुंटी पंचायत अंतर्गत चरकखुर्द तथा धमनियां एवं पुरनाडीह पंचायत अंतर्गत धधकीटांड़ गांव में विकास योजनाओं की जानकारी एवं सूचीबद्ध करने हेतु हुईं बैठक

- टुंडी / धनबाद
जाताखुंटी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या – 10 के चरकखुर्द गांव में सबकी योजना सबकी विकास के तहत वार्षिक योजना चयनित करने हेतु एक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मुखिया आशा मुर्मू एवं संचालन पंचायत सेवक बब्लू बनर्जी ने किया। मुखिया आशा मुर्मू ने इस सभा में वार्षिक कार्य योजनाओं के चयन पर चर्चा की गई तथा झारखण्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लाभुकों की दी गई। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया आशा मुर्मू एवं उनके प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम,वार्ड 10 के सदस्य अनिता देवी एवं उनके प्रतिनिधि शिवलाल मंडल, पंचायत सेवक बब्लू बनर्जी, शाहीन प्रवीण ( वीपीआरपी ) स्वयं सेवक सुरेश मुर्मू ,बिनोद कुमार सिंह ,सुखदेव मंडल, नवीन चन्द्र सिंह,स्वास्थ्य सहिया श्रीमती मधु सिंह, नौरंगी देवी एवं छबैली देवी इत्यादि के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके अलावा पुरनाडीह पंचायत अंतर्गत धधकीटांड़ गांव में बैठक की अध्यक्षता मुखिया बसंत नारायण तिवारी एवं संचालन गौतम तिवारी ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहें मुखिया बसंत नारायण तिवारी ने कहा की ग्रामसभा में मुख्यमंत्री मईयां योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में नए लाभुकों के नाम जोड़ने पर विचार किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया बसंत नारायण तिवारी, पंचायत सेवक गौतम तिवारी, पार्वती चरण पाण्डेय,दीपक पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय उर्फ भुलन,दिलीप पाण्डेय,अधिवक्ता राजीव पाण्डेय विशाल पाण्डेय इत्यादि के अलावा दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहें।