Short News
बीजापुर के स्टेट हाइवे 62 पर एक लावारिस बीमार गाय का गो प्रेमीयो ने पकड़ कर उपचार करवाया

हनुमान सिंह राव बीजापुर; ने बताया कि लावारिस गाय के शरीर पर गहरा घाव पड़ा जिसमे किडे पड़ गये थे गाय गंभीर रूप से बीमार हालत मे सुरेश मेघवाल ने देखी ओर राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिभाऊ कोरटकर को दुरभाष पर सुचित किया
जिस पर डाक्टर कोरटकर चिकित्सा किट लेकर मोके पर पहुंच कर गाय का उपचार किया गाय के उपचार हेतु रेस्कियु करने में विक्रम सिंह राठौड़ उम्मेद सुथार चैनाराम देवासी अशोक मेघवाल जोगाराम देवासी जवाना राम आदी का सहयोग रहा सुरेश भाई मेघवाल लोम्पी बीमारी से गाय माता की सेवा अनवरत जुड़े हुए हैं












