भू-माफियाओं एवं संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ग़ैर आबाद भूमि पर अवैध कब्जा का मामला विधानसभा तक पहुंचा
घेराबंदी एवं अवैध कब्जा पर अविलंब रोक लगें - मुख्य सचेतक

- टुण्डी
झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान धनबाद जिले के बेलगडि़यां मौजा के मौजा नं 151 जिसका खाता नं 42 पुराना प्लांट नं 406,407 कुल रकवा 6.17 एकड़ तथा हाल सर्वे खाता नं 176 एवं प्लांट नं 252 ,253 का कुल रकवा 6.17 एकड़ भूमि गैर आबाद खाता भूमि है जिसमें सैकड़ों वर्षों से आस-पास के ग्रामीण मवेशियों के चारागाह के रूप में उपयोग करते थे जिसे भू -माफिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा भूमि का प्रवृत्ति स्थानांतरण कर अवैध रूप से घेराबंदी एवं कब्जा दिन के उजाले में किया जा रहा है.
जबकि उक्त भूमि हाल सर्वे खतियान के अनुसार अनाबाद झारखंड सरकार के नाम से दर्ज है आगे माननीय सदस्य के द्वारा बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित हो रहे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा महिला पर्यवेक्षिका अपने कार्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते आ रहे हैं फिर भी समय-समय पर पदोन्नति तथा आकस्मिक निधन पर परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नियोजन से वंचित रखा जा रहा है आखिर इन लोगों पर सरकार कब तक निर्णय लेगी ताकि इन सेविका सहायिका का भविष्य उज्जवल हो सकें।
I am curious to find out what blog platform you happen to be utilizing? I’m experiencing some small security problems with my latest blog and I would like to find something more risk-free. Do you have any suggestions?