Short NewsEducation & Career

माता – पिता ही बच्चे की सफलता का आधार स्तंभ – सिन्धल

चिमनपुरा, बाली। आधुनिकता के युग में पश्चिमी देशों की संस्कृति को अंगीकृत करती आज की युवा पीढ़ी को अपने वैभव को महसूस करने और अपने समाज की परंपरा, सम्मान, संस्कृति, वैभव की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए सरकार की योजना अनुसार आज 14 फरवरी को रा. उ. प्रा. वि. – चिमनपुरा, बाली में “मातृ – पितृ पूजन दिवस” मनाया गया।

WhatsApp Image 2025 02 14 at 8.25.14 PM 1

संस्था प्रधान मदन सिंह सिंधल ने माता पिता का एक विद्यार्थी के जीवन में क्या महत्व होता हैं इस को समझाते हुए बताया की किसी भी बच्चे के जीवन की सफलता में माता पिता ही आधार स्तंभ होते हैं। जिस प्रकार आधार के बिना भवन खड़ा नही हो सकता उसी प्रकार माता पिता के संबलन, सम्हाल और समर्पण के बिना बच्चे के जीवन सारगर्भित और सफल नहीं हो सकता।

इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों के माता पिता का तिलक, पुष्प समर्पित कर पूजन किया गया और शिक्षक मोहन लाल द्वारा माता पिता पर मधुर गीत द्वारा स्वागत, अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक मोहन लाल मीणा, विक्रम सिंह अभिभावक तारा राम, हंसा राम, रूपेश कुमार, दला राम देवासी, जतू देवी, मंगली देवी, चंदा देवी, नेनु देवी, अंशी देवी आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

5 Comments

  1. magnificent post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector don’t notice this. You must continue your writing. I am confident, you have a great readers’ base already!

  2. Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back to your site? My blog is in the very same niche as yours and my users would definitely benefit from a lot of the information you provide here. Please let me know if this alright with you. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button