पीएम श्री बालिका विद्यालय की बालिकाओं व स्टाफ ने आटिज्म जागरुकता की शपथ ली

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व स्नेह लता गोस्वामी के सानिध्य में स्टाफ व बालिकाओं ने आटिज्म जागरुकता की शपथ ली।
विज्ञान सर्कल प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने आटिज्म के लक्षण, आटिज्म पीड़ितों के आहार व दिनचर्या पर प्रकाश डाला और कहा कि हर व्यक्ति को आटिज्म के प्रति जागरूक होकर इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने समावेशी शिक्षा को इनके लिए उपयोगी बताया।
इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी महावीर प्रसाद व मधु गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले बीएड प्रशिक्षु फरीन के निर्देशन में निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सम्मानित किया। मंच संचालन रमेश सिंह राजपुरोहित ने किया।
अंत में सभी ने आटिज्म जागरुकता की शपथ ली।इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल वीरम राम चौधरी रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज प्रत्येक सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों में विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस पर विभिन्न आयोजन होने थे।