Short News
भायंदर में मकर संक्रांति पर जीवदया के लिए अनोखी पहल: भव्य रैली का आयोजन

भायंदर। अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12 जनवरी 2025, रविवार को भायंदर पश्चिम के बावन जिनालय जैन मंदिर (अहिंसा चौक) से अबोल पशु-पक्षियों की रक्षा के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली सुबह 10 बजे शुरू होगी, जिसमें पाठशाला के बच्चे, महिला मंडल, युवा मंडल और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
रैली में भाग लेने वाले बच्चों को इनाम दिया जाएगा, और जीवदया से संबंधित झांकी या फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में सभी जीवदया प्रेमियों से जुड़ने की अपील की गई है। संपर्क के लिए: धाराबेन: 9320008627,
रश्मीबेन: 9029618498, कौशल शाह: 9821391283
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.