News

हिन्दू संगठनों ने हरियाणा के नूंह में हुई घटना को लेकर पुतला जलाकर जताया विरोध, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

गोडवाड़ की आवाज

विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह में शिव मन्दिर पर समुदाय विशेष के असमाजिक तत्वों द्वारा तीर्थयात्रीयों पर पथराव, हिंसा, आगजनी व गोलीबारी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पुतला फुंका एवं राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी गोपाल जांगीड़ को एक ज्ञापन सौंपा।

हिन्दू संगठनो

ज्ञापन में बताया गया कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ब्रज मण्डल यात्रा के दौरान सोमवार 31 जुलाई को हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डय कालीन नल्लहर्ड शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा तीर्थयात्रीयों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाड़ियों से सीधी गोलीयाँ चलाई गई है। इस हिंसा में सैंकड़ों गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई तथा आगजनी की भेंट चढ़ी। वहीं इस घटना में होमगार्ड के दो पुलिस कर्मियों की भी मृत्यु हुई है एवं विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए‌। इस कृत्य को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कतई सहन नहीं करेगा। ज्ञापन में मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। इस दौरान पुलिस का कड़ा जाब्ता तैनात रहा।

इस मौके चैयरमेंन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला, विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह संयोजक वीर गजेंद्र, जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र टांक, जिला मंत्री ओमप्रकाश तंवर, जिला सहसंयोजक सोजत दिनेश सांखला, जिला सहसंयोजक जैतारण युवराज भाटी, विनोद, दलपत टाक, प्रखंड मंत्री लकी जोशी, अर्जुन सोलंकी, नगर मंत्री रणजीतसिंह राजपुरोहित, नगर संयोजक महेश सांखला, जीतू सांखला, विष्णु सोलंकी, नारायण, आशिष, जीतू बोराणा, हीरालाल कांठेर, सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button