Short Newsस्थानीय खबर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
पाली जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोठार संतोष कुमारी, सोनल कुमारी, की बाली ब्लॉक कागदरा पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी कोठार, बिंदिया कुमारी कोठार, ग्राम पंचायत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग ने एजुकेट गर्ल्स प्रोजेक्ट प्रगति द्वारा राजस्थान स्टेट ओपन से दसवीं करने पास करने वाली शिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया कोठार एजुकेट गर्ल्स प्रोजेक्ट प्रगति प्रेरक भरत कुमार द्वारा प्रोजेक्ट प्रगति कैंप संचालित किए जाते हैं शिक्षार्थियों को सम्मानित करने पर प्रेरक भरत कुमार ने खुशी जाहिर की है.
यह भी पढ़े वेबसाइट क्या है, कितने प्रकार की होती है, What is Website in Hindi with Luniya Times
Well I sincerely enjoyed reading it. This post provided by you is very constructive for correct planning.