politicsNews

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए बनेंगे 5 नए छात्रावास, CM गहलोत ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु 5 नवीन छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

अलवर के मालाखेड़ा, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, पाली के रायपुर व उदयपुर के कानोड़ में सावित्री बाई फूले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास तथा चूरू के जैतासर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के लिए नवीन भवनों का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास के लिए 2.80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन छात्रावासों में 50-50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता होगी।

One Comment

  1. Some truly excellent information, Gladiola I detected this. “Nothing is so bitter that a calm mind cannot find comfort in it.” by Lucius Annaeus Seneca.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button