News

अमर सुहाग के लिए रखा व्रत, देर रात तक मंदिरों में भीड़

कजली तीज . अलसुबह 4 बजे शुरू हुआ व्रत, दिन में सुनी तीज माता की कथा, कई महिलाओं ने व्रत का पारणा भी किया

  • पाली


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 
emailcallwebsite

अखंड सुहाग की कामना को लेकर मनाई जाने वाली बड़ी तीज जिलेभर में गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। बाजार में तीज को लेकर बेसन से बने सत्तू की बड़ी मात्रा में खरीदारी तो हुई ही साथ ही में घरों में भी महिलाओं की ओर से सत्तू बनाए गए।


तीज को लेकर अलसुबह महिलाओं ने व्रत शुरू किया और शाम को चंद्रदर्शन व मां कजली के पूजन के बाद आक के पत्तों पर खाना खाकर व्रत खोला। तीज पर महिलाएं आक के पत्तों पर सत्तू रखकर खाना खाती है। ऐसे में आक के पत्तों की डिमांड भी बढ़ गई। कई महिलाओं ने व्रत का पारणा भी किया।

इस तीज पर दुकानों पर बड़ी मात्रा में सत्तू की बिक्री हुई है। मिठाई विक्रेताओं ने बताया कि इस बार की ग्राहकी अन्य तीज की अपेक्षा ज्यादा रही। कुछ महिलाओं ने बुधवार को तो कुछ ने गुरुवार को तीज मनाई। 2 दिन तीज होने से व्यवसायियों को माल बनाने में भी समय मिल गया।

ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ने मनाई कजली तीज श्री स्वर्णकार समाज की ओर से पानी दरवाजा स्थित समाज भवन में कजली तीज की पूजा सामूहिक रूप से की गई। समाज की महिलाएं सज धजकर भवन पहुंची और तीज माता की कथा सुनने के बाद उनसे अखंड सुहागन होने की कामना की। महिला मंडल अध्यक्ष हुकमीदेवी ने बताया कि कार्यक्रम में रतन, हेमा, उषा, मधु, मंजु आदि का सहयोग रहा।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

One Comment

  1. Great items from you, man. I’ve be aware your stuff prior to and you are simply too wonderful. I really like what you’ve received right here, really like what you’re saying and the best way in which you say it. You make it enjoyable and you still care for to stay it smart. I can not wait to read much more from you. That is really a great site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:25