NewsNational News

माली ने ‘गिजुभाई के साहित्यिक अवदान’ पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में किया पत्रवाचन

सादड़ी 29फरवरी।

सी के एन के एच हिंदी साहित्य समिति आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने गिजुभाई के साहित्यिक अवदान पर पत्रवाचन किया।

माली ने अपने पत्रवाचन में गिजुभाई के बाल साहित्य, किशोर साहित्य, शैक्षिक साहित्य व चिंतन साहित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि गिजुभाई के साहित्य का प्रत्येक शब्द शिक्षानुभव की स्याही में डूबा हुआ है। गिजुभाई का साहित्य सर्जन बालक को श्रेष्ठ मानव बनाने के ध्येय से लिखा गया। गिजुभाई ने बाल-साहित्य की मजबूत नींव रखकर बाल-साहित्य को समाज में प्रचलित और लोकप्रिय बनाया। उनकी लिखित दिवास्वप्न कालजयी कृति है जिसे सभी को पढ़ना चाहिए।


यह भी पढ़े   भारत माता आश्रम पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत


इस संगोष्ठी में देश विदेश के 135 विद्वानों ने अलग-अलग साहित्यकारों‌ के साहित्यिक अवदान पर आनलाइन आफलाइन पत्र वाचन किया।

सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुई इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सर्वप्रथम हिंदी साहित्य समिति की अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन ने स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रुप में कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत विश्वविद्यालय असम के कुलपति प्रोफेसर प्रहलाद जोशी , जेजान यूनिवर्सिटी सउदी अरेबिया के प्रोफेसर विपिन शर्मा तथा मिशिगन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रीतम मंडल का पाथेय मिला। संगोष्ठी का संचालन डॉ नम्रता जैन ने किया।

उल्लेखनीय है कि सी के एन के एच हिंदी साहित्य समिति हिंदी की साहित्य साधना में अहर्निश कार्यरत हैं। शिक्षा विद् व साहित्यकार माली की अब तक 6पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है ।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:28