राजस्थान: अहमदाबाद विमान हादसे में मृतक जयप्रकाश के घर पहुंचे मंत्री, परिजनों को दी सांत्वना

जयपुर, 15 जून 2025: अहमदाबाद विमान हादसे में हुए दुखद निधन के बाद राज्य सरकार की संवेदना व्यक्त करने गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म और उद्योग राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई रविवार को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के बोर चारणान गांव पहुंचे। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. जयप्रकाश के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।
मंत्रियों ने मृतक के पिता श्री धर्माराम जाट को गले लगाकर सांत्वना दी और परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुःखद घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने जयप्रकाश की असमय मृत्यु को “हृदय विदारक एवं अत्यंत पीड़ादायक” बताते हुए दुख प्रकट किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे सांत्वना देने
इस अवसर पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी मृतक के घर पहुंचे। इनमें विधायक आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, समाजसेवी अनंतराम विश्नोई, स्वरूपसिंह खारा, बलवीर मूंढ सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर परिवार को भावनात्मक सहारा देने का प्रयास किया।
एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र थे जयप्रकाश
गौरतलब है कि डॉ. जयप्रकाश, पुत्र धर्माराम जाट, अहमदाबाद में रहकर एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। वह एक प्रतिभाशाली छात्र थे और चिकित्सक बनने का सपना संजोए हुए थे। 12 जून 2025 को अहमदाबाद विमान हादसे में उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी, जिसने पूरे गांव और क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।
राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन
राज्य सरकार ने मृतक परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। मंत्रियों ने कहा कि जयप्रकाश जैसे होनहार युवाओं का खो जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार इस प्रकार की घटनाओं को लेकर पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।