बाली में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया हनुमान जन्मोत्सव

बाली

संयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की जन्मोत्सव निमित दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक महिला मंडल द्वारा सैकड़ों महिला एवम धर्म प्रेमियों की उपस्तिथि में भजन कार्यक्रम प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में नरेन्द्र परमार ने लोकमत परिष्कार निमित 26 अप्रैल को लोकतंत्र उत्सव पर स्वयं का मतदान करते हुए 36 कौम के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराएंगे की श्री हनुमान महोत्सव के दिन शपथ दिलाई उसके बाद सामूहिक 108 दीपक की महाआरती हुई एवम हनुमान चालीसा कार्यक्रम हुआ एवम प्रसादी वितरण हुआ।
कार्यक्रम में अमृत परमार, अजयपाल जोधा, थानसिंह राव, बाबूलाल मंडलेशा, वनाराम जनवा, मनोहर सुथार, मनोहर रावल, मनीष टेलर, विनोद शर्मा, रूपा राम घांची, श्रीपाल बाफना, बाबूलाल राणावत, रामलाल टेलर, प्रवीण प्रजापत, गवेन्द्र सिंह राणावत, नरेन्द्र सिंह चौहान, उदय सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण टेलर, दलपत मेवाडा, अमित देवगन, जयेश कुमावत, जितेन्द्र देवासी, जगदीश देवासी, कपिल परिहार, नरसिंह सुथार, चिंटू टेलर, जगदीश वैष्णव महिला भजन मंडली से संतोष पूरी, सीता बाई, शारदा बाई, दुर्गा बाई, डूंगर पूरी, मथुरा बाई देवासी एवम मातृ शक्ति का सहयोग रहा।
Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े
मल्टी-सेक्टोरल स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक, लू-तापघात से बचाव के लिए विभाग बनायेंगे एक्शन प्लान
द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से थमेगा प्रचार-प्रसार
Pretty great post. I just stumbled upon your weblog and wished to say that I’ve truly loved browsing your weblog posts. After all I’ll be subscribing on your rss feed and I am hoping you write once more soon!