Short NewsReligious

आचार्य गुरूभंगवत राजतिलक सुरीश्रवर जी का काल धर्म हुआ

रसूलपुरा सिकन्दराबाद

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

परम पूज्य श्री नीतिसूरीजी महाराज साहेब के आज्ञानुवर्ती अमरावती एवं कुनसी तीर्थोधारक, वयोवृद्ध, अद्वम तपाराधक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय राजतिलक सूरीश्वरजी महाराज साहेब का 102 साल की उम्र में तारीख 05 अगस्त को सिकंदराबाद में समाधिपूर्वक कालधर्म हुआ है.

प.पु. नीतिसूरी समुदाय के पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय राजतिलक सूरीश्वर जी म.सा. का रात्रि 09.15 बजे नवकार मन्त्र श्रवण करते हुए कालधर्म हुआ है। पूज्य आचार्य भगवंत को कल दिनांक 06अगसत-2024 को सुबह 6 बजे से सुबह 9.बजे तक श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ रसूलपुरा के वर्षीतप भवन में दर्शन हेतु रखा गया है भक्त गण दर्शन का लाभ लेगे। तत्पश्चात आचार्य भगवंत को अंतिम संस्कार हेतु श्री मनमोहन पार्श्वनाथ तीर्थधाम कुणसी लेकर जाएंगे शाम 05.00 बजे अंतिम संस्कार कुणसी तीर्थ पर होगा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:06