सादड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अमित शाह का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया

सादड़ी में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस नेता व अनुसूचित जाति कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमृत परमार नेतृत्व में आज सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में संसद में डॉ भीमराव अंबेकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवम् ग़लत बयान बाजी के विरोध में बस स्टेंड पर अमित शाह का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया एवम् साथ मैं बयान दिया कि अगर अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो उग्र आंदोलन होगा.
इस दौरान प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष राकेश सवनसा भारत आदिवासी पार्टी के युवा नेता छगन मीणा पिंडवाड़ा, पूर्व मनोनीत पार्षद गोविंद व्यास, पार्षद वसीम नागौरी पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद निशा परमार, पूर्व चेयरमैन शंकर भाटी, डॉ गणेश प्रताप मीणा, भीम आर्मी अध्यक्ष कैलाश कुमार, कन्यालाल मीणा, नवीन कुमार मीणा, विशाल मीणा, गीता मीणा, उगम देवी मीणा, तारा चंद मेघवाल, हरिश भाटी, राजेश गरासिया, धनाराम बावरी, संजय कुमार, गेवर , हितेश भाटी, बाबूलाल गरासिया, प्रति परमार, दीपक बावरी, नैतिक और यस, श्रवण मीणा, नवीन मीणा, अजय मीणा आदि मौजूद रहे.