आदर्श विद्या मंदिर फालना में पूर्व छात्र कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग संपन्न

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में दिनांक 10 अगस्त 2025 रविवार को बाली जिले के पूर्व छात्रों का कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्या भारती जोधपुर प्रांत के मंत्री भेरुपाल सिंह जी व बाली जिला सचिव सुरेश जी मालवीय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया। अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता भेरू पाल सिंह जी द्वारा पूर्व छात्रों को हिंदुत्व निष्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति व वसुदेवकुटुंकम भावना की जानकारी दी। विद्यालय में दिए गए संस्कारों को जीवन में उपयोग कर अपने देश व समाज जीवन को उत्कृष्ट बनाना। सामाजिक सरोकार के कार्य करना ।
सभी को संस्कृति ज्ञान से जोड़ना आदि बातों द्वारा पूर्व छात्रों को लाभान्वित किया गया। द्वितीय सत्र में जिला पूर्व छात्र प्रमुख इंद्र सिंह राठौड़ द्वारा पूर्व छात्रों के करणीय कार्यों की जानकारी दी गई। तथा आगामी सत्र में क्या-क्या कार्य व कार्यक्रम करेंगे उसकी योजना बनाई गई। सभी पूर्व छात्रों के संयोजकों ने गत सत्र में किए गए कार्यों की जानकारी व आगामी सत्र में क्या-क्या कार्य व कार्यक्रम करेंगे उनकी योजना विद्यालय श: प्रस्तुत की गई।

भोजन के बाद अंतिम व समापन सत्र में जिला सचिव सुरेश जी मालवीय द्वारा पूर्व छात्र कार्यकर्ताओं के करणीय कार्य व विद्या भारती के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्या भारती बाली जिले के नौ विद्यालयों के संयोजक सहसंयोजक व सक्रिय कार्यकर्ताओं( लगभग 90 भैया बहनों )ने इस वर्ग मैं भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बाली जिला पूर्व छात्र प्रमुख इंद्र सिंह राठौड़ ने किया। इस कार्यक्रम में विद्या भारती कार्यकर्ता ओटाराम जी व शेखर जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिले के सभी विद्यालयों के पूर्व छात्र प्रमुख आचार्य दीदी भी उपस्थित रहे।












