VIDHYA BHARATI NEWSEDUCATIONSCHOOL

आदर्श विद्या मन्दिर में शिशु नगरी बाल मेला आयोजित

Shishunagari Children's Fair organized in Adarsh Vidya Mandir

नोहर

स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को शिशु नगरी बाल मेला का उद्धघाटन भारत माता आश्रम के महन्त योगी रामनाथ अवधूत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बालकों द्वारा आदर्श घर ,कला शाला ,क्रीडांगन , तरणताल, बगीचा चिड़ियाघर , कार्यशाला ,रंगमंच ,प्रदर्शनी ,वस्तु संग्रहालय,विज्ञान प्रयोगशाला, चित्र पुस्तकालय इन सभी का सजीव मंचन किया गया जिसका सभी ने अवलोकन किया व बालकों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में संस्था के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बबलानी, अध्यक्ष विनोद चाचाण , व्यवस्थापक वैद्य कैलाश पंडा, महेश सोनी, मुकेश बंसल,मनीष चाचाण, राजू सरावगी, तेज कुमार शर्मा एवम बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button