Short News
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मांडीगढ में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 80 लोग लाभान्वित
आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रभारी डॉ ललित कुमार राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के आयुष विभाग के इन केंद्र पर सरकार द्वारा वृद्धावस्था जन्य रोगों का परीक्षण कर उनकी चिकित्सा के लिए आज बुधवार को प्रात 8 बजे से कैम्प की शुरुआत धनवंतरी पुजन से शुरू की 2 बजे तक उच्च रक्त चाप, मधुमेह, संधिवात, आमवात, त्वक विकार, नेत्र रोग कर्ण रोग आदि रोगों की डॉ ललित कुमार राठौड़ द्वारा जांच कर निशुल्क दवाई दी गईं जिसमे कुल 80 रोगीयो की चिकित्सा की गई इस अवसर पर स्थानीय जन प्रेमसिंह राजपुरोहित पन्नालाल जाट मोहनलाल, लकमाराम, लालाराम मेघवाल प्रवीण परिहार राहुल परिचारक नारंगी योग प्रशिक्षक निरमा देवासी दिव्या देवासी आदि का सहयोग रहा