ई-मित्र कियोस्क धारक के द्वारा अनियमितताएं पाए जाने पर किया स्थाई रूप से बंद
पाली/सुमेरपुर । ई-मित्र परियोजना के अंतर्गत पाली जिले के बाली ब्लॉक में संचालित ई-मित्र कियोस्क धारक के खिलाफ शिकायत पर निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कियोस्क धारक तरूण कुमार की ई-मित्र सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एनालिस्ट कम प्रोग्रामर संजय खान लोहर ने बताया कि बाली ब्लॉक में संचालित ईमित्र कियोस्क धारक तरूण कुमार के ईमित्र कियोस्क पर डीओआईटी ब्लॉक कार्यालय के कार्मिक द्वारा तहसील कार्यालय की मौखिक शिकायत पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई-मित्र पर विभिन्न सेवाओं के लिए उपभोक्ताओं से प्राप्त दस्तावेजों पर अनाधिकृत रूप से राजकीय कार्मिकों की मोहर से सत्यापन, आमजनों से ई-मित्र सेवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूलने एवं विभिनन अनियमिताओं में दोषी पाए जाने पर उक्त ई-मित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद किया गया है।