रामपुरा, जालौन। प्राथमिक विद्यालय टीहर के छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें परीक्षा फल वितरण कर प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टीहर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल वितरण के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने उन्हे शिक्षण संबंधी सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है वर्तमान में यह कच्ची मिट्टी जैसे हैं जिन्हें आकार देने का दायित्व शिक्षक का होता है। बच्चे अभी जैसी शिक्षा ग्रहण करेंगे भविष्य में यह वैसे ही बन जाएंगे और यही हमारे समाज व राष्ट्र के चरित्र का अपने स्वभाव के अनुसार निर्माण करेंगे अतः देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए बच्चों को अच्छी व कारगर शिक्षा दिया जाना आवश्यक है। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सहित प्रधानाध्यापक दीपक सिंह चौहान, सहायक अध्यापक सोनवीर सिंह ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रधानाध्यापक दीपक सिंह ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 5 में 24 छात्र थे जो सभी उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें परीक्षाफल के साथ-साथ टीसी भी दे दी गई है जिससे वह समय से अग्रिम कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकें, शेष कक्षाओं के बच्चों को अग्रिम कक्षा हेतु उत्तीर्ण होने पर उन्हे प्रमोट किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी मीरा देवी व कुंवर सिंह , रतन राठौर आदि अनेक अभिभावक मौजूद थे।