EDUCATIONSCHOOL

वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यग्रहण करने पर भंवर लाल भाटी का भव्य स्वागत किया

सीबीईईओ कार्यालय रानी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक भंवर लाल भाटी का पदौन्नति पश्चात राउमावि मादा में कार्यग्रहण करने पर प्रधानाचार्य राउमावि मादा नेनाराम पसार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सीबीईईओ कार्यालय रानी से ताज मोहम्मद पठान ने बताया कि पदोन्नति पश्चात भंवर लाल भाटी का राउमावि मादा में कार्यग्रहण करने पर राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्लाक देसूरी विक्रम सिंह, सीबीईईओ रानी भवानी सिंह राणावत, किशोर भाटी, चंदन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, वाईस प्रिन्सीपल राउमावि सादड़ी मीठा लाल बोराणा, जीवाराम बोराणा, अध्यापक हरीश कुमार, वरिष्ठ सहायक दुदनी दिनेश कुमार चौधरी, वरिष्ठ सहायक धनराज बावल, आरपी आशाराम मीणा, ताज मोहम्मद पठान, वाईस प्रिन्सीपल दिनेश कुमार मीणा, अति प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, बलवंत सिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, राजीव चौधरी, कनिष्ठ अभियंता सुरेश टैलर , निखिल वैष्णव, फगाराम देवासी, दिलीप कुमार आदिवाल, पंचायत समिति रानी के वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार दवे एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भंवर लाल भाटी ने कार्य ग्रहण किया। प्रधानाचार्य राउमावि मादा द्वारा भव्य स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button