उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभागीय कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पीडब्ल्यूडी, पर्यटन व महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की

राजस्थान। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की गहनता से समीक्षा की।
बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभागीय अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुँचे।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय में पूरे किए जाएँ, पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों को गति दी जाए तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएँ धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने को कहा। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के गुलाबपुरा पहुंचने पर विधायक जब्बर सिंह सांखला व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के सानिध्य मे कार्यकर्त्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया। वही पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के सानिध्य मे भी 29 मिल चौराहे पर कार्यकर्त्ताओ ने स्वागत किया, अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा ने भी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व मे उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, आसींद विधायक जब्बर सिंह, सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया, शाहपुरा विधायक श्री लालाराम बेरवा, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता संदीप झवर, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक प्रद्युम्न सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारी व पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य करतार सिंह राठौड़, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह राठौड़, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमराज चौधरी, जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।












