एकल अभियान अंचल सिरोही की दो दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, आगामी माह की कार्ययोजनाएं तय

- सिरोही।
एकल अभियान के हल्दीघाटी अंचल अंतर्गत सिरोही क्षेत्र की दो दिवसीय अंचल समीक्षा बैठक का आयोजन 2 व 3 अगस्त को अंचल कार्यालय, सिरोही में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता अंचल सचिव भावराम ने की। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में पिछले माह की गतिविधियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया तथा आगामी माह की कार्ययोजनाएं निर्धारित की गईं। बैठक में शैक्षिक, सांस्कृतिक और प्रशिक्षण संबंधी बिंदुओं पर गंभीर विमर्श हुआ। इसके साथ ही आगामी राष्ट्रीय पर्वों एवं धार्मिक आयोजनों की पूर्व तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए।
समीक्षा में शामिल प्रमुख विषय
- CSR फोटोग्राफी के तहत दस्तावेजी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
- आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग की समीक्षा एवं गुणवत्ता मूल्यांकन
- रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे आयोजनों के लिए आयोजन समिति गठन
- ऋषि पंचमी एवं श्री राधा अष्टमी पर विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा
- 10 दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग का आयोजन
- 30 घंटे का आवासीय अभ्यास वर्ग – अगस्त माह में कृष्णगंज व रेवदर में प्रस्तावित
सभी योजनाएं ग्राम स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से बनाई गईं, ताकि शिक्षा, संस्कृति और सेवा के मूल्यों को ग्रामीण समाज में सशक्त रूप से उतारा जा सके।
उपस्थित प्रतिनिधिगण
बैठक में अंचल प्रमुख मुकेश मकवाना, अंचल प्राथमिक प्रशिक्षक प्रमुख भरत कुमार, अंचल कार्यालय प्रमुख हरीश कुमार, अंचल गतिविधि प्रमुख सूरमाराम सहित सभी संच प्रमुख, साधक प्रमुख एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विकास के प्रति संकल्प
बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। वक्ताओं ने स्थानीय गतिविधियों में गुणवत्ता व नवाचार को प्राथमिकता देने पर बल दिया। साथ ही प्रशिक्षण, अभिविन्यास और जनसंपर्क में निरंतर सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
संघर्ष से सेवा की ओर
एकल अभियान के इस मंच पर ग्रामीण शिक्षा के माध्यम से सामाजिक सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के साझा संकल्प को दोहराया गया। बैठक में संगठनात्मक अनुशासन, समयबद्धता और ग्राम स्तर की सहभागिता को मजबूती देने हेतु ठोस कदम उठाने की सहमति बनी।













