एकल विद्यालय संच सेवाड़ी में रक्षाबंधन उत्सव मनाया
एकल विद्यालय संच सेवाड़ी में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. भाग जोधपुर अंचल पाली संस सेवाड़ी में आंचल अध्यक्ष सुरेश कुमार रावल, सेवाड़ी संच कोषाध्यक्ष दिनेश वैष्णव, हनुमान सिंह राव, चुन्नीलाल मीणा, मदन लाल अध्यापक, जगदीश रणछोड़ कुमार देवासी रमेश कुमार श्रवण कुमार आदि की उपस्थिति में महादेव जी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले ध्वज प्रणाम किया और मां भारती के चरणों में एवं हेडगेवार एवं गुरुजी के चरणों में पुष्पाअर्पित किए ततपश्चात मासिक गीत का दोहरान कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार ने बताया की रक्षाबंधन की पावन पर्व पर सभी ने एक दूसरे को राखी बांधी। आज इस पर्व पर गांव में ही संदेश गया कि हमारी संस्कृति में रक्षाबंधन का त्यौहार समरसता का त्यौहार है हमें एक दूसरे से प्रेम भावना एवं आपस में एकता बनाकर रहना जरूरी है.
I’m very happy to read this. This is the kind of manual that needs to be given and not the random misinformation that is at the other blogs. Appreciate your sharing this greatest doc.
I discovered your blog site on google and check a few of your early posts. Continue to keep up the very good operate. I just additional up your RSS feed to my MSN News Reader. Seeking forward to reading more from you later on!…