एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल पत्रकार के बेटे को देखने गए सपा नेता शब्बीर अंसारी

*कानपुर बाबू पुरवा के रहने वाले तेज रफ्तार इंडिया न्यूज़ चैनल के संपादक पत्रकार हामिद हुसैन के बेटे आकिल हुसैन का एक्सीडेंट हो गया था जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए थे पत्रकार हामिद हुसैन के परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया तबीयत में सुधार आने पर डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया*
*घटना की जानकारी मिलने पर बाबू पूर्व क्षेत्र के रहने वाले सपा नेता शब्बीर अंसारी व गोलू खान पत्रकार हामिद हुसैन के घर जाकर घायल बेटे आकिल हुसैन का हाल-चाल लिया और कोई जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए तैयार रहने की बात कही*
*आपको बता दें शब्बीर नेता समाजवादी पार्टी के बाबू पुरवा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ वार्ड 105 बाबू पुरवा क्षेत्र से आगामी पार्षद प्रत्याशी है शब्बीर नेता समाजवादी पार्टी में बहुत ही कर्मठ सील नेताओं में उनकी गिनती होती है*








