उत्तर प्रदेश

सांसद रमेश अवस्थी से मिलकर वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने की रवि शंकर हवेलकर द्वारा मांग की गई

IMG 20250919 WA0003
आज वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी से उनके आवास पर भेंट की तथा महर्षि वाल्मीकि जयंती पर केंद्र एवं राज्य सरकार से एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने का आग्रह किया गया प्रेषित किया गया मांग पत्र पर विशेष ध्यान आकर्षित कराए जाने हेतु रविशंकर हवेलकर ने कहा कि पिछले 24 अगस्त को संगठन के द्वारा राष्ट्रीय भागीदारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया था
IMG 20250919 WA0002
जिसमें सांसद रमेश अवस्थी को 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कानपुर सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार को निराकरण हेतु लिखा था जिस पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय दलित मित्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आउटसोर्सिंग का वेतनमान 18 से 20000 किए जाने जैम पोर्टल से सीधी भर्ती उनके कल्याण के लिए आउटसोर्सिंग बोर्ड का गठन सहित इपीएफ पीएफ राज्य कर्मियों का दर्जा तथा महिलाओं के मैटरनिटी लीव की एक महीने का अवकाश ₹20000 की आर्थिक सहायता एक्सीडेंटल क्लेम के रूप में 30 लख रुपए का बीमा नेचुरल डेथ पर ₹20000 उनके अंतिम क्रिया कर्म सहित अन्य कई प्रावधान किए गए हैं
IMG 20250919 WA0001जिससे आने वाले समय में ठेका आउटसोर्सिंग के लोगों को बहुत सारी सुविधा सरकार देने जा रही है यह प्रयास कानपुर सांसद के द्वारा किया गया है। वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति उनका हृदय से आभार व्यापित करती है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button