News
एक ‘हीरो’ का सांसारिक संन्यास : दिनेश मणि को भावभीनी श्रद्धांजलि

Vishal Kumar UP Lt
एक ‘हीरो’ का सांसारिक संन्यास
जीवन, सेवा और संस्कार की अमिट गाथा
जौनपुर ज़िले के बरपुर में जन्मे दिनेश मणि का जन्म
3 सितंबर 1939 को हुआ। भले ही उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में
उनका निधन 6 जनवरी 2026 अंकित हो, परंतु उनका व्यक्तित्व,
उनका कर्तव्यबोध और उनके जीवन के मूल्य समय और आयु की सीमाओं से
कहीं परे हैं।
3 सितंबर 1939 को हुआ। भले ही उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में
उनका निधन 6 जनवरी 2026 अंकित हो, परंतु उनका व्यक्तित्व,
उनका कर्तव्यबोध और उनके जीवन के मूल्य समय और आयु की सीमाओं से
कहीं परे हैं।
भारतीय नौसेना को अपने जीवन के चार दशकों तक समर्पित करने वाले
दिनेश मणि ने सीनियर फ़ोरमैन के पद पर रहते हुए
राष्ट्रसेवा को अपना धर्म माना।
1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में उनके विशिष्ट योगदान के लिए
उन्हें पश्चिमी स्टार से सम्मानित किया जाना
उनके शौर्य और निष्ठा का प्रमाण है।
दिनेश मणि ने सीनियर फ़ोरमैन के पद पर रहते हुए
राष्ट्रसेवा को अपना धर्म माना।
1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में उनके विशिष्ट योगदान के लिए
उन्हें पश्चिमी स्टार से सम्मानित किया जाना
उनके शौर्य और निष्ठा का प्रमाण है।
अपने बच्चों, भाइयों, नाती-पोतों और जीवनसंगिनी के हर सुख-दुःख में
वे एक अटल वृक्ष की भांति सदैव खड़े रहे।
अपने नाम के अनुरूप,
वे एक अटल वृक्ष की भांति सदैव खड़े रहे।
अपने नाम के अनुरूप,










