एन यू के बच्चे गोल्ड मैडल से सम्मानित किये गये

- कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट
आज एन. यू के परिसर में पीटीएम के दौरान बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अथिति श्री मुखतार आलम एवं मोहम्मद सुऐब खान (लोकसभा प्राक्कलन विकास एवं कृषि समिति, नई दिल्ली संसदीय कार्य सचिव) और एडवोकेट शमशुद्दीन साहब (सदर) जिलानी साहब और प्रबन्धक श्री आरिफ सर एवं प्रबंध के सदस्य (श्री फिरदौस और श्री अनवार) सम्मिलित हुए तथा सदर साहब ने श्री मुखतार आलम एवं मोहम्मद सुऐब खान को फूलों से सम्मानित किया।
श्री मुखतार आलम के द्वारा छात्रा नशरा को प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल एवं अशफिया को सिलवर मेडल से सम्मानित किया। एवं लायबा एवं इनाया को गोल्ड मेडल और उमर कक्षा के जी को सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया।
साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, कानपुर द्वारा आयोजित सर सैयद दिवस समारोह के दौरान एनयू गर्ल्स इंटर कॉलेज कानपुर की टॉपर छात्रा फलक खुर्शीद को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक डॉ. नदीम फारूकी और उनकी पत्नी सुश्री अर्जुमंद फारूकी द्वारा प्रदान किया गया।
कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट
Your style is so unique compared to many other people. Thank you for publishing when you have the opportunity,Guess I will just make this bookmarked.2
Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch since I found it for him smile Thus let me rephrase that: Thanks for lunch! “We have two ears and only one tongue in order that we may hear more and speak less.” by Laertius Diogenes.