ऐसे कार्यों को करने से आला ताला बरकत देते हैं — चेयरपर्सन मोहम्मद सलाउद्दीन

- टुण्डी
कमारडीह जाम -ए- मस्जिद की दोमंजिला छत ढलाई कार्यक्रम में टुण्डी विधायक द्वारा किया गया श्रमदान, समर्थन में लगे नारे
टुण्डी प्रखंड के कमारडीह जाम -ए- मस्जिद की दोमंजिला छत ढलाई कार्यक्रम में अपने सभी समर्थकों के साथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पहली कडा़ई अपने नाम करते हुए श्रमदान किया तथा उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के नेक कामों को करने से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनी रहती है । आगे उन्होंने कहा कि आज़ की भीड़ से यह अहसास होता है कि समाज संगठित होकर चलने से हर बड़ी काम आसान हो जाता है।
औरों को इस तरह की एकता और भाईचारे की लेनी चाहिए। विधायक कुछ देर के लिए जाम -ए- मस्जिद कमिटियों के साथ रहे और निर्माण कार्य की जानकारियां प्राप्त किया।जाम -ए- मस्जिद की छत ढलाई कार्यक्रम में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह,देवघर, दुमका, मधुपुर, जामताड़ा, पाकुड़, रामगढ़ सिमडेगा से लोगों ने आकर आर्थिक सहयोग के साथ साथ श्रमदान किया। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया और गाडियां रेंगती नज़र आईं। सुरक्षा को लेकर धनबाद से अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी जिसका नेतृत्व टुण्डी थाना प्रभारी उमाशंकर ने ख़ुद संभाल रखा था साथ ही मस्जिद कमेटी की ओर से व्यापक रूप से वालंटियर भी लगाए गए थे ।

इस ढलाई कार्य को लेकर आसपास के हर घरों में अतिथियों की अपार भीड़ देखने को मिला सबसे अधिक अतिथियों की भोजन की व्यवस्था मॉडर्न पब्लिक स्कूल कमारडीह बेहडा़ के द्वारा किया गया था स्कूल के चेयरपर्सन मोहम्मद सलाउद्दीन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मॉडर्न पब्लिक स्कूल कमारडीह बेहडा़ ने इस छत ढलाई कार्य में करीब दो हजार अतिथियों की ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की है आगे उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह ऐसे कार्यों से अल्लाह बरकतें अर्च करती है। वहीं मास्टर वाहिद ने कहा कि हर अतिथियों की देखभाल एवं जरूरत की चीजें कमिटी त्वरित मुहैया कराती है।
मौके पर मुख्य रूप से टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की, अल्पसंख्यक नेता बाबा मनीर मस्तान , पूर्व मुखिया सह झामुमो नेता अब्दुल रशीद अंसारी, ऐनुल अंसारी मोहम्मद सलाउद्दीन, अनवर अंसारी ,इफ्तिखार अंसारी, मास्टर वाहिद अंसारी ,आरिफ़ अंसारी , शहजाद अंसारी, मोहम्मद इब्राहिम,मो निसार उर्फ मुन्ना, बसंत महतो, शिक्षक नेसार अहमद, समाजसेवी मुख्तार अंसारी,तैयब हुसैन समेत हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।










