कंवलियास में भूगर्भ से प्रकट त्रिदेव शिव मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
शिवरात्रि पर क्षेत्रभर से श्रद्धालु पहुंचे, भजन संध्या व जागरण का आयोजन

कंवलियास और कासोरिया के मध्य निर्माणाधीन हाईवे के समीप खुदाई के दौरान प्रकट हुए त्रिदेव शिव मंदिर पर इस महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के विभिन्न गांव—विजयपुर, कसोरिया, जासोरिया, डाबला, कंवलियास, गोविंदपुरा, जोरावरपुरा, बोरखेड़ा और संतोषपुरा से श्रद्धालु पैदल यात्रा कर ध्वज पताका के साथ मंदिर पहुंचे।
भक्तों ने शिवलिंग का अभिषेक करते हुए फूल, नारियल और अगरबत्ती अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या और जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शिव भक्ति में डूबे भजन प्रस्तुत किए।
गौरतलब है कि इस मंदिर का प्राकट्य पाबूजी महाराज के निर्देशानुसार खुदाई के दौरान हुआ था, जहां शिव परिवार सहित ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे। जनमान्यता है कि इस धाम पर दर्शन करने से श्रद्धालुओं को विभिन्न बीमारियों से राहत मिल रही है। प्रत्येक सोमवार को यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है, और कई लोग पैदल यात्रा कर भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं। जन सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है, और आगामी वैशाख माह में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी।