Short NewsReligious

कंवलियास में भूगर्भ से प्रकट त्रिदेव शिव मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

शिवरात्रि पर क्षेत्रभर से श्रद्धालु पहुंचे, भजन संध्या व जागरण का आयोजन

Goutam Surana
Reporter
Call MeEmail Me

कंवलियास और कासोरिया के मध्य निर्माणाधीन हाईवे के समीप खुदाई के दौरान प्रकट हुए त्रिदेव शिव मंदिर पर इस महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के विभिन्न गांव—विजयपुर, कसोरिया, जासोरिया, डाबला, कंवलियास, गोविंदपुरा, जोरावरपुरा, बोरखेड़ा और संतोषपुरा से श्रद्धालु पैदल यात्रा कर ध्वज पताका के साथ मंदिर पहुंचे।

भक्तों ने शिवलिंग का अभिषेक करते हुए फूल, नारियल और अगरबत्ती अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या और जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शिव भक्ति में डूबे भजन प्रस्तुत किए।

गौरतलब है कि इस मंदिर का प्राकट्य पाबूजी महाराज के निर्देशानुसार खुदाई के दौरान हुआ था, जहां शिव परिवार सहित ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे। जनमान्यता है कि इस धाम पर दर्शन करने से श्रद्धालुओं को विभिन्न बीमारियों से राहत मिल रही है। प्रत्येक सोमवार को यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है, और कई लोग पैदल यात्रा कर भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं। जन सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है, और आगामी वैशाख माह में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:40