Breaking NewsNews

कश्मीर के पहलगाम मे हुए आंतकवादी हमले के विरोध में रानी मे पैदल मौन कैंडल मार्च निकालकर कर श्रद्धांजली अर्पित की 


भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी कश्मीर में हुए कल आंतकवादी हमले मे मारे गये निर्दोश व निहते हिन्दूओं के लिए आज भाजपा मंडल व हिन्दू युवा संगठन व सभी व्यापारी संगठन की और से रेल्वे फाटक से पैदल मौन केंडल मार्च शूरू होकर प्रताप बाजार होते हुए अष्टापद जैन मंदिर जाकर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी।

श्रद्धांजली सभा मे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश आर जैन ने बताया कि कश्मीर में यह आतंकी हमला मानवता के खिलाफ एक बर्बरता जैसा हे यह कश्मीर भारत प्राकृतिक सुंदरता की एक मिशाल हे कश्मीर में ऐसे कायराना हमले हृदय विदारक हे वही राघव प्रसाद पाण्डेय ने अपने संबोधन में इस तरह की कायराना हरकत की गौर निंदा की वही हिन्दुओं को एकजुटता और इस तरह घटनाओं पर अंकुश लगाने पर ध्यान आकृषित किया।

इस मौके हिन्दू युवा संगठन भाजपा कार्यकर्ता व रानी के व्यापारीगण नगरपालिका के अधिकारी व समस्त कर्मचारी सैंकडों की संख्या में लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:12